छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

निष्पक्ष, निर्विघ्न, स्वतंत्र व पारदर्शी मतदान के लिए कमर कस लें अधिकारी

उत्तर बस्तर कांकेर। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कांकेर-11 में आगामी 26 अप्रैल को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी 727 पोलिंग बूथों में मतदान किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर आज सेक्टर अधिकारियों का तृतीय एवं अंतिम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. एम.टी. रेजू और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सम्पन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की अहम भूमिका होती है और वे जमीनी स्तर पर मतदान दलों के सतत् सम्पर्क में रहते हैं। ऐसे में उन्हें वोटिंग की समस्त प्रक्रिया से अवगत होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि आयोग की मंशानुसार निष्पक्ष, निर्विघ्न, स्वतंत्र और पारदर्शी मतदान के लिए सभी सेक्टर अधिकारी आवश्यक तैयारियां करते हुए कमर कस लें।

जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज सुबह 09 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, जैसे- बिजली, पानी, छाया, रैम्प, शौचालय आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा और जहां कोई कमी है उसकी जानकारी देते हुए शीघ्रता से दुरूस्त कराने के लिए सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने दूरस्थ कहा कि क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों में रनर (संदेशवाहक) की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, अतः उनसे पूर्व में सम्पर्क करके अधिकारी रू-ब-रू हो जाएं। इसी तरह मतदान दलों के लिए भोजन, नाश्ता आदि की व्यवस्था शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से ही कराने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 04 स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम एवं मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। ग्राम नाथियानवागांव स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक से भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों हेतु 266 ईव्हीएम, कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए 240 ईव्हीएम मशीन व मतदान सामग्रियां वितरित की जाएंगी। साथ ही अंतागढ़ स्थित स्ट्रांग रूम से 90 और पखांजूर के स्ट्रांग रूम से 131 ईव्हीएम व सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। मतदान दल जिन वितरण काउंटर से सामग्री प्राप्त करेंगे, वहीं संग्रहण भी कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button