रोजगार समाचार

22 कैरेट सोने की कीमत 65500 रुपये, 24 कैरेट का भाव सुनकर आ जाएंगे चक्कर

इस महीने जिन घरों में शादियां हैं उनके लिए सर्राफा मार्केट से रोज बुरी खबरें आ रही हैं। आज भी बुरी खबर यह है कि सोना आज एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है और चांदी की भी चमक बढ़ी है। 22 कैरेट सोने का भाव ही अब 65500 रुपये पर पहुंच गया है। अभी 24 कैरेट के भाव सुनकर कहीं चक्कर न आ जाए।

आज नवरात्र के पहले दिन सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के भाव एक बार फिर इतिहास रच दिए हैं। आज सोना सोमवार के बंद की तुलना में 228 रुपये महंगा होकर 71507 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी आज 2204 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 81700 रुपये पर पहुंच गई है।

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना भी 71221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आज यह 227 रुपये ऊपर खुला। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 208 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 65500 रुपये पर पहुंच गई। जबकि, 18 कैरेट सोना भी आज 171 रुपये चढ़कर 53630 रुपये पर पहुंच गया। दूसरी ओर, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 134 रुपये उछलकर 41832 रुपये पर पहुंच गया।

28 मार्च 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव महज 67252 रुपये था। इस दिन यह ऑल टाइम हाई पर था। इसके बाद एक अप्रैल को सोना रिकॉर्ड 68964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके बाद 3 अप्रैल को यह फिर नए शिखर 69526 पर और अगले दिन ही69936 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। आठ अप्रैल को सोना एक बार फिर इतिहास रचा और 71279 रुपये पर पहुंच गया। आज नौ अप्रैल को 71507 रुपये के नए शिखर पर पहुंचा है। यानी अप्रैल में सोना 4255 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी के रेट में 7573 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button