खेल जगत

IPL 2024 CSK vs RCB पहले ही मैच में मालामाल होने का मौका, इन खिलाड़ियों के साथ चुने ड्रीम 11

आईपीएल 2024 का बिगुल बजने जा रहा है। पांच बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी के बीच शुक्रवार को 17 वें सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाएगा।इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा।आईपीएल के आगाज से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बदल चुका है।

महेंद्र सिंह धोनी ने खुद चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह रितुराज गायकवाड़ नए कप्तान बने हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी के मैच का फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं।आईपीएल 2024 के पहले ही मैच के तहत मालामाल होने का भी मौका है।दरअसल उद्धाटन मैच के तहत अब एक परफेक्ट फैंटेसी इलेवन या ड्रीम 11 चुनते हैं तो करोड़ों के पुरस्कार जीत सकते हैं।

ड्रीम 11 टीम को लेकर सुझाव दें तो विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक को चुन सकते हैं, जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करते हैं। स्टार बल्लेबाजों में रितुराज गायकवाड़ और विराट कोहली को चुना जा सकता है।

दोनों ही बल्लेबाज धांसू बैटिंग करने में माहिर हैं। ऑलराउंडर के रूप में ग्लेन मैक्सवेल, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, फाफ डु प्लेसिस को चुना जा सकता है, जो गेंद और बल्ले दोनो से आपको अंक दिला सकते हैं।गेंदबाजों के रूप में आप महेश थीक्षना, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर गेंदबाज के विकल्प हैं।आईपीएल में ये गेंदबाज पहले भी प्रभाव छोड़ते रहे हैं। कप्तान के रूप में विराट कोहली को चुना जा सकता है, वही उपकप्तान डेरिल मिशेल को बना सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button