9 अगस्त को लाखों गोंडी धर्मी राजधानी में जुटेंगे

रायपुर। गोंदवारा जिला रायपुर में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ जिला इकाई के संयुक्त बैठक में इंडोर स्टेडियम रायपुर में 9 अगस्त 2025 को मनाये जाने वाले” राष्ट्रीय भोजली महोत्सव एवं विश्व आदिवासी दिवस समारोह 2025 ” की तैयारी तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, सिक्किम व तेलंगाना राज्य सहित अन्य राज्यों के भी समाज प्रमुख, प्रबुद्धजन लाखों की संख्या में शामिल होंगे। बैठक में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के प्रांताध्यक्ष तिरू चन्द्रभान नेताम, कोषाध्यक्ष तिरू. गौकरण कुंजाम, महासचिव तिरू प्रीतम छेदैहा, प्रदेश सचिव गजानंद नुरूटी, नगर प्रमुख डूमन ओटी, मीडिया प्रभारी अश्वनी छेदैहा, युवा प्रकोष्ट प्रमुख डॉ. दीलिप पोर्ते, मातृशक्ति तिरूमाय भूषण छेदैहा, सहित 500 की उपस्थिति रही।
प्रांतीय महासचिव तिरू. प्रीतम छेदैहा ने बताया गया कि कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर चल रही है। वहीं प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा तिथिवार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों की बैठक लेकर जिम्मेदारी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, सिक्किम व तेलंगाना राज्य सहित अन्य राज्यों के भी समाज प्रमुख, प्रबुद्धजन लाखों की संख्या में शामिल होंगे।
राष्ट्रीय भोजली महोत्सव के कार्यक्रम में मातायें छ: दिनों तक अपने-अपने घरों में भोजली माता की सेवाअर्जी कर सम्मानपूर्वक सातवें दिन अर्थात सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर सामूहिक सेवाअर्जी करने सरोवर स्नान के लिए बलवीर सिंह जूनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर लायेंगे, जहां दोपहर 3 बजे से सामूहिक सेवाअर्जी होगी। सायं 4 बजे भोजली माता सरोवर स्नान हेतु बूढ़ातालाब के लिए खाना होगी, इसके बाद बूढ़ातालाब परिक्रमा पश्चात् पुन: कार्यक्रम स्थल पहुँचकर देर रात्रि अपने अपने घरों के लिए वापसी होगी। कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होकर रात्रिकालीन तक चलेगा।