जिलाप्रादेशिक समाचार
कन्हैया अग्रवाल समर्थक पहुंचे राजीव भवन

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व रायपुर दक्षिण से पिछले चुनाव के पराजित प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल के समर्थक बड़ी संख्या में राजीव भवन पहुंचे हुए है। इस बार भी वे टिकट के प्रबल दावेदार हैं। लेकिन अब तक की जो जानकारी आ रही है और भी लोगों का नाम प्रमुखता से आने को लेकर समर्थकों में थोड़ी संशय की स्थिति बन गई है। समर्थकों का कहना है कि अभी सूची घोषित नहीं हुई इसलिए वे निवेदन लेकर आए हैं,किसी का विरोध नहीं है। उनकी मांग है कि कन्हैया अग्रवाल को रायपुर दक्षिण से टिकट दी जाए। इसलिए कि पिछले पांच साल तक वे क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे हैं। फिलहाल किसी बड़े नेता से अभी कन्हैया समर्थकों की मुलाकात नहीं हो पायी है।