5 साल लिव इन में रहने के बाद इस बड़ी वजह के कारण करीना और सैफ ने की शादी, जानिए…

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के ऐसे कपल में से एक हैं, जो हमेशा ही सुर्खियों पर रहते हैं. दोनों अपने करियर के साथ-साथ अपनी मैरिड लाइफ को भी काफी शिद्दत से जी रहे हैं. इन सब के बीच में करीना कपूर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है की शादी से पहले 5 साल तक वह सैफ के साथ लिविंग में रही. इस दौरान उन्हें शादी करने की इच्छा हुई और एक बड़ी वजह थी, जिसके कारण उन्होंने शादी के लिए हामी ही भारी. आईए जानते हैं क्या वजह है वो.
सैफ अली खान की करीना कपूर के साथ दूसरी शादी है इसके पहले वह अमृता सिंह के साथ शादी कर चुके थे जिससे उन्हें सारा और अब्राहम दो बच्चे थे. इन सब के बाद अचानक दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया और फिर सैफ अली खान टशन की शूटिंग के दौरान करीना के करीब आ गए.
करीना कपूर ने एक मैगजीन को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आखिर क्यों सैफ अली खान के साथ शादी की. करीना ने कहा आज आप इसलिए शादी करते हैं, क्योंकि आप एक बच्चा चाहते हैं. हैं ना? मेरा मतलब है कि आज आप बिना शादी के भी रह सकते हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि हम पांच साल तक लिव-इन में रहे. इसके बाद हमने अगला कदम इसलिए बढ़ाया, क्योंकि हम बच्चे चाहते थे. साल 2016 में करीना ने तैमूर को जन्म दिया था, जबकि 2021 में दोनों ने जेह अली खान का स्वागत किया है.