उलझती जा रही राजा रघुवंशी मौत की मिस्ट्री, सोनम नहीं है हत्यारिन? मामले में आया नया ट्विस्ट

इंदौर/गाजीपुर। इंदौर से मेघालय के शिलॉन्ग घूमने गए और फिर लापता हुए कपल मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही लापता सोनम को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से पकड़ा है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सोनम ने पुलिस के सामने दावा किया है कि वह खुद इस मामले की पीड़ित है।
सोनम रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि वो खुद से गाजीपुर नहीं पहुंची है, उसको अगवा करने वाले वहां छोड़ गए थे। उसके दावे से इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
कहानी में आया नया मोड़
सोनम के इस बयान के बाद इस पूरी कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। क्या सोनम ने सच में अगवा की कहानी गढ़कर बचाव की कोशिश कर रही है या उसकी बात सच है? यह तो जांच में पता चलेगा। लेकिन इससे पुलिस के सामने नई चुनौती जरूर खड़ी हो गई है। पुलिस ने सोनम के दावे की जांच शुरू कर दी है।
गाजीपुर पहुंचेगी मेघालय पुलिस
बता दें कि सोनम रघुवंशी को अरेस्ट करने के लिए मेघालय पुलिस गाजीपुर के लिए रवाना हो गई है। पुलिस पहले वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद वो वाराणसी से गाजीपुर जाएगी। इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि गाजीपुर में जिस ढाबे से सोनम मिली है, उस ढाबे के रास्ते पर पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे। CCTV के माध्यम से पुलिस ये जानने का प्रयास करेगी की सोनम को यहां ढाबे पर कौन छोड़कर गया था।
सोनम के पिता देवी सिंह ने दावा किया कि उनकी बेटी बेगुनाह है और मेघालय की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ऐसा कोई काम नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। देवी सिंह ने कहा कि सोनम और राजा की शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। मेघालय की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर गई थी और उसने अपने भाई को फोन किया। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया।