देश विदेशशिक्षा जगत

3 UPSC छात्रों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, 5 अन्य लोग गिरफ्तार

दिल्ली के कोचिंग सेेंटर हादसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ अब मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 7 हो गई है। जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें वो शख्स भी शामिल है जो तेज रफ्तार में गाड़ी पानी के बीच से निकालकर ले गया। उसी गाड़ी की वजह से तेज लहर उठी जिसने कोचिंग सेंटर का गेट तोड़ दिया और पानी तेजी से बेसमेंट में भरता चला गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

डीसीपी ने कहा, इस मामले में शामिल हर शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा, हमने इस मामले में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें कोचिंग सेंटर के मालिक के अलावा उस गाड़ी का ड्राइवर भी शामिल है जो उस दिन पानी के बीच से गाड़ी चलाकर ले गया जिससे बाद में कोचिंग सेंचर का गेट टूट गया। मामले के दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इस बीच पुलिस दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को भी नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। इसमें में पुलिस एमसीडी से जांच में शामिल होने के लिए कह सकती है। उधर एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत की घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नगर निगम की एक टीम रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कई कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ को सील करने पहुंची। रविवार देर रात तक जारी कार्रवाई के दौरान करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button