छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

भारतीय जैन संघटना के तालाब पुनर्जीवन कार्यक्रम का विस्तार

कवर्धा । भारतीय जैन संघटना ने कबीरधाम जिले मे सूखा- मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत ग्राम बिसनपुरा, बोड़ला ब्लॉक के कबीर सागर तालाब और ग्राम जिंदा, कवर्धा ब्लॉक के “खार तालाब” के पुनर्जीवन कार्य का औपचारिक शुभारंभ अतिथियों एवं ग्रामीणों की उपस्तिथि में भूमिपूजन कार्यक्रम में हुआ। सकल जैन समाज जल क्रांति के तहत इन तालाबों के पुनर्जीवन की जिम्मेदारी फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ अभय फिरोदिया ने ली है।

इस सुनहरे अवसर पर ग्राम बिसनपुरा में सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा, उप सरपंच साधेलाल डिंडोरे, कामदत्त गेंड्रे जल समिति अध्यक्ष ग्राम भालूचवा सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम के तहत अगले पड़ाव में ग्राम जिंदा में बिसेन कौशिक, सरपंच प्रतिनिधि, पवन कौशिक पंच, बलराम कौशिक पंच, तिजराम कौशिक, झम्मन कौशिक सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। भारतीय जैन संघटना कवर्धा जिला शाखा के अध्यक्ष डॉ अतुल जैन, सचिव अमित बरडीया, वाटर हेड सुनील लूनिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त जानकारी जिला समन्वयक नरेंद्र चन्द्रवंशी ने दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button