प्रादेशिक समाचार
22 जनवरी को राधिका नगर मंदिर गणेश में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर

भिलाई। शेयर एंड केयर फाउंडेशन एवं श्रीराम भक्तों के तत्वावधान में राधिका नगर सुपेला में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामं मंदर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गणेश मंदिर परिसर राधिका नगर में ही नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 जनवरी को सुबह 10 से 2 बजे के बीच किया जायेगा।
इसमें आने वाले मरीजों की सामान्य जांच, रक्तजांच, नेत्रजांच, के अलावा दांतों की भी जांच नि:शुल्क की जायेगी। इसके अलावा प्रभु श्रीराम के नाम इस शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। शेयर एंड केयर फाउंडेशन से जुडे पदाधिकारियों ने इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की अपील आम जनता से की है।