2021 के बाद पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट खेलेगी साउथ अफ्रीका, यहां देखें पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी अक्टूबर और नवंबर में टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। तीनों फॉर्मेट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान की दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज केली जाएगी।
इस दौरे की शुरुआत अक्टूबर से होगी। सबसे पहले साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा भी है। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान की अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहला टेस्ट 12 अक्टूबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 20 अक्टूबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा।
2021 के बाद पाकिस्तान में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेगी साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी खास होने वाली है। साउथ अफ्रीका की टीम चार साल बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2021 की शुरुआत में पाकिस्तान का दौरा किया था। जहां बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। इस बार साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिख रहा है। क्योंकि हाल में ही साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।
28 अक्टूबर से टी20 सीरीज की होगी शुरुआत
यह दौरा पाकिस्तान को घरेलू मैदान का बड़ा फायदा देगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका को पिछली टेस्ट हार का बदला लेने का मौका मिलेगा। घोषणा पर बात करते हुए पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने कहा कि हम दक्षिण अफ्रीका का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। यह सीरीज हमारे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शुरुआत होगी।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका का शेड्यूल
फॉर्मेट मैच क्रमांक तारीख स्थान
टेस्ट मैच पहला टेस्ट 12-16 अक्टूबर लाहौर
दूसरा टेस्ट 20-24 अक्टूबर रावलपिंडी
टी20 मैच पहला टी20 28 अक्टूबर रावलपिंडी
दूसरा टी20 31 अक्टूबर लाहौर
तीसरा टी20 1 नवंबर लाहौर
वनडे मैच पहला वनडे 4 नवंबर फैसलाबाद
दूसरा वनडे 6 नवंबर फैसलाबाद
तीसरा वनडे 8 नवंबर फैसलाबाद




