देश विदेश
गोपालगंज : पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से अपराधी घायल

गोपालगंज, बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुयी मुठभेड़ में गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की दोपहर गोपालगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में कुख्यात अपराधी विशाल सिंह पर फायरिंग करने वाले अपराधी सुरेश कुश्वाहा को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी करने मीरगंज की तरफ जा रही थी।
इसी दौरान थावे-बाईपास के समीप चार की संख्या में पहुंचे अपरधियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।