छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

15 दिनों में हाउसिंग बोर्ड के 66.47 करोड़ के मकान बिके, छूट का फायदा उठा रहे लोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की “सबके लिए आवास योजना” को अपने घर खरीदने वालों ने हाथों-हाथ लिया है. महज 15 दिनों में 66 करोड़ 47 लाख कीमत के 460 मकानों की बिक्री हो चुकी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर इस साल 1 मार्च से वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 शुरू की गई, जिसके तहत मंडल ने तैयार मकानों पर 10, 20 और 30 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया था.

आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य “सबके लिए आवास” उपलब्ध कराना है और इस दिशा में यह योजना सफल रही है. आम लोगों के उत्साह को देखते हुए यह योजना अभी जारी रहेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग अपना घर खरीद सकें.

इस योजना का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराना है. इसका लाभ उठाते हुए आम लोगों ने गृह निर्माण मंडल के 66 करोड़ 47 लाख के “रेडी टू मूव” मकानों और व्यावसायिक संपत्तियों की खरीद की है और इनका भी आवंटन किया जा चुका है. प्रदेशभर में यह योजना अभी भी छूट के साथ लागू है, जिन्हें देखा जा सकता है और रियायती दरों पर खरीदी की जा सकती है.

अगर आप भी सस्ते दामों में घर खरीदना चाहते हैं तो इस योजना के तहत गृह निर्माण मंडल की वेबसाइट www.cghb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी और सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 121 6313 पर कॉल किया जा सकता है. खरीदारों को बैंक लोन के लिए तुरंत एनओसी दी जा रही है, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता में कोई परेशानी न हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button