मतदान के लिए प्रेरित करने डाक कर्मियों ने निकाली बाइक रैली

कोरबा । सशक्त और सक्षम लोकतंत्र के निर्माण के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को जागरुक और सक्षम बनना होगा। यह तभी संभव है, जब हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें और इस दायित्व को पूरा कर देश को आगे बढ़ने में अपना योगदान सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए शनिवार को प्रधान डाकघर कोरबा की टीम ने शहर में बाइक रैली निकाली और मतदान के प्रति आम लोगों में जन-जागरुकता का प्रयास किया। स्वस्फूर्त और शत-प्रतिशत मतदान का संदेश प्रसारित करते हुए मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित किया गया।
कोरबा में बिगड़े बांस का वन सुधरेगा, समृद्ध होगा हाथियों का चाराकोरबा में बिगड़े बांस का वन सुधरेगा, समृद्ध होगा हाथियों का चारा प्रधान डाकघर कोरबा की ओर से प्रत्येक सप्ताह को मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रधान डाकघर की पूरी टीम ने सुबह नौ बजे प्रधान डाकघर कोरबा से बाइक रैली निकाली गई। यह रैली प्रधान डाकघर से सुभाष चौक, घंटाघर, बुधवारी, सीएस ई बी चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक, पुराना बस स्टैंड से होकर प्रधान डाकघर कोरबा में समाप्त हुई।
मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि देश के जिम्मेदार नागरिकों के लिए कर्तव्य और एक अनिवार्य जिम्मेदारी भी है, जिसका पालन सुनिश्चित करना सबके लिए जरुरी है। यही जरुरत समझते हुए शनिवार को प्रधान डाकघर कोरबा की टीम ने मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया। प्रधान डाकघर के डाकपाल विजय दुबे की अगुआई में इस रैली में शामिल रही डाक विभाग की टीम ने लोगों को मतदान करने के लिए जागृत किया गया। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि देश के लिए सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपने अमूल्य मतों का योगदान देकर अपने कर्तव्य को पूर्ण करें। हर शनिवार को विभाग ने पैदल व वाहन रैली निकली। इस दौरान जीएन सिंह, अजय सिदार, दीजन, मातादीन, दिलेराम, कपिलनाथ, दीपक, निर्वेद वैष्णव, दिलेराम, जोगेश, कमल, महेश्वर, साकिर, रूपेश, हेमंत, श्याम साहू,पंकज, शंख रात्रे,प्रफुल मिंज, सरस्वती कंवर, आरती कवर,प्रियंका, संगीता, शकुंतला,रामरतन, बलराम सिंह, अमित, कृष्णा, खिल्लु, करण, लेखराज, कुलदीप,चंद्रशेखर उपस्थित थे।