फ़िल्मी जगत

13 वें दिन कम हुआ सैयारा का तूफान फिर भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन में नंबर 1 बनी फिल्म

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई थी। दो नए कलाकारों से सजी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर अप्रत्याशित प्रदर्शन किया। ताबड़तोड़ कारोबार किया और जनता का दिल जीतने में कामयाब हुई। फिल्म की अब भी लोग तारीफ कर रहे हैं। फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसका तूफान अब कमजोर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। 13वें दिन फिल्म ने 7 करोड़ से अधिक का कारोबार किया, जो फिल्म के प्रतिदिन कमाई के मुकाबले थोड़ा कम है। कहा जा सकता है कि इसके कारोबार में अब गिरावट दर्ज शुरू हो गई है। लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म के कलेक्शन ने इसे नंबर 1 पर ला दिया है। 

सैयारा फिल्म के कारोबार की अगर बात करें तो इस फिल्म ने देश भर में 274 करोड़ का कारोबार कर लिया है और जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ सैयारा फिल्म ने 12 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी जबरदस्त बढ़त हासिल की है। 12 दिनों में यह फिल्म दुनिया भर में 413 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में सैयारा बनी नंबर वन

2025 में रिलीज हुई अब तक की फिल्मों में दुनिया भर के सिनेमाघर में सबसे अधिक कारोबार करने के मामले में सैयारा नंबर वन बन गई है। सैयारा के पहले यह रिकॉर्ड विक्की कौशल की फिल्म छावा के नाम था।

12 दिनों में दुनिया भर में 94 करोड़ का कारोबार

अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने 12 दिनों में दुनिया भर में 94 करोड़ का कारोबार किया है। दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली 2025 में रिलीज हुई भारतीय फिल्मों के टॉप टेन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 91 करोड़ के कारोबार के साथ छावा का नाम है।

टॉप 10 लिस्ट में बाकी फिल्मों की पोजीशन

तीसरे नंबर पर हाउसफुल 5 है, जिसने 70 करोड़ का कारोबार किया था। चौथे नंबर पर 65.75 करोड़ के कारोबार के साथ आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर है। पांचवें नंबर पर 54 करोड़ कमाने वाली सलमान खान की फिल्म सिकंदर का नाम है। छठे नंबर पर 34.25 करोड़ के कारोबार के साथ अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 का नाम है। सातवें नंबर पर रेड 2 है, जिसने 31 करोड़ का कारोबार किया। आठवें नंबर पर देवा 15 करोड़ के साथ, नौवें नंबर पर 14.5 करोड़ के साथ जाट का नाम है और दसवें नंबर पर 14 करोड़ के साथ फिल्म स्काई फ़ोर्स का नाम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button