देश विदेशरोजगार समाचार

1 लाख रुपये के बना दिए 39 लाख रुपये, अनिल अंबानी के इस शेयर में तूफानी तेजी

रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली पावर कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट उछलकर 44.16 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। रिलायंस पावर के शेयर लगातार सातवें दिन अपर सर्किट पर हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले कुछ साल में 3800 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी पर अब बैंकों का कोई कर्ज नहीं है।

1 लाख रुपये के बनाए 39 लाख रुपये से ज्यादा
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2024 को 44.16 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले साढ़े चार साल में 3807 पर्सेंट की धुआंधार तेजी देखने को मिली है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 39.07 लाख रुपये होती।

सहायक कंपनी ने किया 850 करोड़ रुपये का प्रीपेमेंट
रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रोसा पावर (Rosa Power) ने सिंगापुर बेस्ड वर्दे पार्टनर्स को 850 करोड़ रुपये के डेट का प्रीपेमेंट कर दिया है। इस प्रीपेमेंट के साथ ही रोसा पावर जीरो डेट का दर्जा हासिल करने के करीब पहुंच गई है। रिलायंस पावर ने इस महीने की शुरुआत में ही डेट-फ्री का दर्जा हासिल किया है। उत्तर प्रदेश स्थित कोल प्लांट ऑपरेटर वित्त वर्ष के आखिर तक डेट क्लीयरेंस को कंप्लीट करना चाहती है। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है।

एक साल में 132% उछल गए कंपनी के शेयर
रिलायंस पावर के शेयर पिछले एक साल में 132 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2023 को 18.99 रुपये पर थे। पावर कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2024 को 44.16 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 60 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 26 मार्च 2024 को 27.58 रुपये पर थे, जो कि 26 सितंबर 2024 को 44 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button