हरभजन सिंह कबूलने वाले थे इस्लाम? इंजमाम उल हक पर भड़के भज्जी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक पर अपना गुस्सा निकाला है। दरअसल, इंजमाम उल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि एक बार भज्जी ने मौलाना तारिक जमील से प्रभावित होकर इस्लाम कबूलने पर विचार किया था। हालांकि अब हरभजन सिंह ने इस बयान को झूठा बताते हुए कहा है कि मैं एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं।
वीडियो में इंजमाम उल हक कहते नजर आ रहे हैं ‘हमारे पास एक कमरा था जहां प्रार्थना की जाती थी। मौलाना तारिक जमील शाम को हमसे मिलने आते थे और हमें नमाज पढ़ाते थे। कुछ दिनों बाद इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान भी आने लगे। चार अन्य भारतीय क्रिकेटर बैठे और हमें देखते रहे। हरभजन, जो इस बात से अनजान थे कि तारिक जमील एक मौलाना हैं, उन्होंने कहा कि ‘मैं इस आदमी से प्रभावित हूं और उनके शब्दों का पालन करना चाहता हूं।’
भज्जी ने अब इंजमाम की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा ‘ये कौन सा नशा पीकर बात कर रह है? मैं एक एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं..ये बकवास लोग कुछ बकते हैं।’ बता दें, इंजमाम उल हक से पहले पाकिस्तान के ही पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान देकर फंस चुके हैं। हालांकि उन्होंने अपने इस बयान पर माफी मांग ली है।
रज्जाक ने वर्ल्ड कप से अपनी टीम के बाहर होने पर पीसीबी की आलोचना करते हुए कहा था ‘टीम से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए नीयत ठीक होनी चाहिए। अगर आप सोचेंगे कि ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी करूं और आदर्श बच्चे हों तो ऐसा नहीं होगा। आपको पहले अपनी नीयत ठीक करनी होगी।’ रज्जाक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीयत पर सवाल उठा रहे थे। उनका यह कमेंट फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।’