घुड़सवारी एवं घुड़सवारी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाने हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित करने के अंतिम तिथि 23 अगस्त को

दंतेवाड़ा, कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा के विज्ञप्ति अनुसार जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित जिले के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए घुड़सवारी एवं घुड़सवारी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाने हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। उक्त आमंत्रण अनुसार रूचि की अभिव्यक्ति जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 को दोपहर 2 बजे एवं रूचि की अभिव्यक्ति खोलने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजे निर्धारित की गई है। चूंकि विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर 21 अगस्त 2024 को सम्पूर्ण भारत बंद का आव्हान किया गया है। जिसे देखते हुए उक्त रूचि की अभिव्यक्ति जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 को दोपहर 2 बजे एवं रूचि की अभिव्यक्ति खोलने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजे निर्धारित की गई है।