छत्तीसगढ़जिलाप्रादेशिक समाचार

स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत निर्वाचनकर्ता कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू

बेमेतरा । लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए बेमेतरा जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत निर्वाचनकर्ता कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया हैं। इसी क्रम में सभी निर्वाचनकर्ता स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों का लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण 17 मार्च को जिले के चारों विकासखण्ड मुख्यालय बेमेतरा सहित, बेरला, साजा और नवागढ़ मे एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित की गई हैं, जिसमें प्रथम पाली सुबह 10 से 1 बजे तक होंगी। इस पाली में विकासखण्ड अन्तर्गत कार्यरत समस्त प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला, समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग, समस्त सहायक शिक्षक विज्ञान, प्रयोगशाला, समस्त ग्रंथपाल को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक जिसमे विकासखण्ड अंतर्गत कार्यरत समस्त प्राचार्य, समस्त व्याख्याता संवर्ग, समस्त शिक्षक संवर्ग, समस्त व्यायाम शिक्षक, समस्त कृषि शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जा रहा। प्रथम पाली के प्रशिक्षण में 2485 उपस्थित एवं 97 अनुपस्थित थे | इसी प्रकार द्वितीय पाली में 2344 उपस्थित एवं 89 अनुपस्थित थे | कलेक्टर श्री शर्मा ने अनुपस्थित प्रशिक्षणर्थियों से कारण पूछने के निर्देश संबंधित अधिकारी कों दिए हैं |

कलेक्टर श्री शर्मा ने आज सभी चारों विकासखंड में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के बीच जाकर निर्वाचन प्रशिक्षण अच्छे से करने के निर्देश दिए विकासखण्ड मुख्यालयों बेमेतरा के कर्मचारियों के लिए शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, स्थानीय में लोकसभा निर्वाचन के लिए पीठासीन और मतदान अधिकारी क्रमांक एक का प्रशिक्षण दो पारियों में संपन्न हुआ। दोनों सत्रों में अधिकारी, कर्मचारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियों और प्रपत्रों को मास्टर ट्रेनर ने प्रोजेक्टर पर PPT के माध्यम से समझा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज ज़िले के सभी विकासखंडों में जाकर प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सारी प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समझे और उसे नियमानुसार अमल में लाए। दिखावटी मतदान पश्चात डाले गए मतों को क्लियर करना अनिवार्य है। इस के लिए CRC अवश्य करें, अभिलिखित मतों का लेखा को स्पष्ट प्रविष्टि करके लाए और पक्षपात रहित कार्यप्रणाली को अपनाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, उप जिला निर्वचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, एसडीएम घनश्याम तंवर, सहित जिला प्रशासन की टीम उपस्थित थे|

कलेक्टर ने प्रशिक्षणकर्ता से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों कों पोलिंग बूथ में कार्य करने के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा और उसकी समस्या का समाधान के उपाय बताये | उन्होंने पिछली बार की विधान सभा निर्वाचन में किये गए कार्यों को पूछा और पोलिंग में पीओ 1, 2,3 कैसे काम किया जाता है क्या काम रहता हैं इसकी जानकारी ली । कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्वाचन के ज़रूरी टिप्स दिए और सीयू बियु क्या होता हैं कैसे काम होता हैं इसकी जानकारी दी। उन्होंने क्रमवार निर्वाचन की प्रक्रिया समझायी ताकि प्रशिक्षणकर्ता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो | उन्होंने कहा की निर्वाचन आप सभी को कराना इसलिए प्रशिक्षण अच्छे से लें। अगर कुछ डॉउट हैं तो उसे प्रशिक्षण देने वाले से पूछ कर क्लियर कर लें|

विकासखण्ड बेरला के लिए शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेरला, विकासखण्ड साजा के लिए शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय साजा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा तथा विकासखण्ड नवागढ़ के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ प्रशिक्षण स्थल निर्धारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button