क्राइमदेश विदेश

सोशल मीडिया पर बैंक से संपर्क कर रहे हैं, तो हो जाएं सावधान, जानिए

पुणे (Online Money Fraud Alert)। पुणे में एक शख्स को अपनी बैंक से जुड़ी मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना भारी पड़ गया। शख्स ने निजी बैंक से जुड़ी समस्या का जिक्र एक्स हेंडल पर किया, जिसके बाद साइबर अपराधियों ने बैंक के फर्जी एक्स अकाउंट बनाकर पीड़ित से सम्पर्क किया और उसके मोबाइल को हैकर महज 10 मिनट के अंदर 7.50 लाख रुपए का लोन ले लिया। यहां पढ़िए पूरा घटनाक्रम और रहिए अलर्ट
पुणे के शख्स को ऐसे लगा 7.50 रुपए का चूना

पीड़ित शख्स की उम्र 25 साल है जो एक कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करता है। पिंपरी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित ने बताया कि वह एक निजी बैंक में ऑनलाइन डिजिटल सैलरी अकाउंट खोलने की कोशिश कर रहा था।

तकनीकी समस्या आने पर उसने एक्स पर मदद मांगी। इसके तत्काल बाद बैंक के नाम से मिलते-जुलते एक्स हेंडल से मैसेज आया। वहां एक मोबाइल नंबर दिया गया और बताया गया कि यह बैंक का टोल फ्री नंबर पर, जिस पर कॉल करने से उसे हेल्प कर दी जाएगी।

पीड़ित ने उस मोबाइल पर फोन किया तो सामने वाले शख्स ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए उसे एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। इसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने के लिए कहा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button