सोने में गिरावट का सिलसिला जारी, चांदी की भी थमी रफ्तार; देखें आज का ताजा भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव बुधवार को 49 रुपये तेजी के साथ 97,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने की कीमत 49 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 97,260 प्रति 10 ग्राम हो गयी। इसमें 10,695 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना का वायदा भाव 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,338.05 डॉलर प्रति औंस रहा।
कारोबारियों के सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत बुधवार को 66 रुपये की गिरावट के साथ 1,11,420 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के सितंबर महीने में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 56 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,11,420 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 18,423 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बाजार में मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37.84 डॉलर प्रति औंस रही।
देश के महानगरों में सोने का भाव
दिल्ली: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,439 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹91,150
मुंबई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,280 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹91,000
कोलकाता: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,280 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹91,000
चेन्नई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,280 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹91,000
कैसे तय होता है सोने का भाव?
गौरतलब है कि सोने की कीमत रोजाना आधार पर तय होती है। इसके लिए करेंसी एक्सचेंज, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ावा, सीमा शुल्क, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जैसे फैक्टर जिम्मेदार होता है। भारत में सोने को सामाजिक और आर्थिक लिहाज से खास दर्जा दिया गया है। किसी भी पूजा पाठ से लेकर शादी जैसे शुभ कार्यों में इसका होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा, सोना हर महंगाई के दौर में बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है।
सोना खरदीने से पहले इन बातों को रखें ध्यान
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।