फ़िल्मी जगत

सोनाक्षी सिन्हा कलर्स के इस नए सीरियल का कर रहीं प्रमोशन

टीवी की दुनिया में अक्सर नए सीरियल शुरू होते हैं, तो वहीं कई सीरियल्स बंद होते हैं। अब कलर्स टीवी पर एक नया सीरियल शुरू होने जा रहा है। यह सीरियल एक न्यू ऐज ड्रामा होगा जो सेल्फ लव के बारे में बात करेगा। शो के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने सोनाक्षी सिन्हा को भी अपने साथ शामिल कर लिया है। शो का जो नया प्रोमो रिलीज हुआ है उसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं।
कलर्स के इंस्टाग्राम चैनल पर ये प्रोमो पोस्ट किया गया है। सीरियल का नाम है मेरी भव्य लाइफ। इस प्रोमो वीडियो में सोनाक्षी कहती हैं- एक बात बताओ, ये दुनिया की प्रॉब्लम क्या है? बचपन में जो गाल क्यूट बोलते हुए खींचते थे, अब यही इन्हें धंसे हुए चाहिए, क्यों? पहले बोलते थे करियर बनाओ, कैरेक्टर बनाओ, और अब बोलते हैं बॉडी बनाओ? आइ़डियाज के लिए मोटी लड़की का दिमाग चलेगा, आइडियाज प्रेजेंट करने के लिए बॉडी ऐसी (पतली लड़की) की चाहिए, क्यों? और शादी…36 के 36 गुण मिल जाएं, लेकिन बात आकर इस 36 की कमर पर अटक जाती है। तुम ना मुझे उस आदमी से मिलवाओ जिसने ये तय किया है कि स्लिम मतलब सुंदर और मोटी मतलब मॉन्स्टर।”

प्रोमो में फिर सोनाक्षी सन्हा सीरियल की लीड एक्ट्रेस के पास जाकर बैठती हैं और कहती हैं कि कुछ सालों पहले मैं भी ऐसी ही बातों से जूझती थी और आज भी ना जाने कितनी लड़कियों का यही सवाल है। इसके बाद सीरियल की एक्ट्रेस कहती हैं- मोटा होना या मोटापे के आगे सोच ना पाना? क्या बड़ी बीमारी है?
कब से प्रसारित होगा मेरी भव्य लाइफ?

बता दें, मेरी भव्य लाइफ 30 अप्रैल से हर रोज शाम 7 बजे कलर्स पर प्रसारित होगा। इस शो में प्रिशा धतवालिया मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। वहीं, सीरियल में मेल लीड में करण वोहरा नजर आएंगे। सीरियल की कहानी आपको बताएगी कि सबसे जरूरी है खुद को प्यार करना। शो के प्रोमो में सोनाक्षी को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। बहुत से यूजर्स ने शो के प्रोमो वीडियो पर सोनाक्षी के नाम के साथ हार्ट इमोजी बनाकर प्यार लुटाया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ये शो सुपरहिट होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button