छत्तीसगढ़जिलाप्रादेशिक समाचार

सोनम वांगचुक की गिरफ़्तारी के विरोध में AAP ने किया प्रदर्शन

रायपुर । आम आदमी पार्टी द्वारा आज रायपुर,घड़ी चौक स्थित, अंबेडकर चौक में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में कैंडल मार्च जलाकर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष (कर्मचारी विंग) विजय झा ने कहा कि सोनम वांगचुक ने पिछले 2-3 साल से आगाह कर रहे थे कि चीन ने लद्दाख में भारत की 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है और जल्द ही केंद्र सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाये तो चीन बहुत बड़ा भाग अपने कब्जे में कर लेगा। बावजूद केंद्र सरकार ने उनकी बात नहीं और फिर उन्होंने कुछ दिनों तक आंदोलन किया। आज आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन किया गया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी ने बताया कि सोनम वांगचुक जो भारत के एक अभियन्ता, नवाचारी और शिक्षा सुधारक। ग्लोबल अवार्ड फॉर सस्टेनेबल आर्कीटेक्चर (2017), रोलेक्स अवार्ड फॉर एंटरप्राइज (2016), रियल हीरोज़ अवार्ड (2008), अशोक फेलोशिप फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप (2002),रमन मेग्सेसे अवॉर्ड (2018) का सम्मान पाने वाले हैं। इन्होने सरकारी स्कूल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार, ग्रामीण समुदायों और नागरिक समाज के सहयोग से 1994 में “ऑपरेशन न्यू होप” शुरु किया। सोनम ने बर्फ-स्तूप तकनीक का आविष्कार किया है जो कृत्रिम हिमनदों (ग्लेशियरों) का निर्माण करता है, शंकु आकार के इन बर्फ के ढेरों को सर्दियों के पानी को संचय करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सरकार द्वारा उनकी गिरफ़्तारी गलत है।

प्रदेश सचिव अनुषा जोसेफ़ ने कहा कि सोनम वांगचुक ने लद्दाख की अस्मिता और बच्चों की शिक्षा के लिए इतने सालों से काम किया लेकिन आज केंद्र सरकार की आँखों में वो किरकिरी हो गये हैं क्योंकि लद्दाख की जमीन को सरकार सेठजी को देना चाह रही है।

प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष कुशवाहा ने कहा कि लद्दाख में प्रचुर मात्रा में खनिज भंडार है और उस भंडार को केंद्र सरकार अडानी को सौंपना चाहती है।

रायपुर शहर जिलाध्यक्ष पुनारद निषाद और रायपुर लोकसभा संगठन मंत्री सागर क्षीरसागर ने कहा कि निजी हाथों में जमीन देने के बीच सबसे बड़ी बाधा सरकार को सोनम वांगचुक दिख रहे थे यही वजह है कि सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया और उन पर NSA लगाया है जो कि गलत है और सरकार को सोनम वांगचुक को तुरंत रिहा करना चाहिए।

आज के प्रदर्शन में विजय झा, मिहिर कुर्मी, पुनारद निषाद,अनुषा जोसेफ़, शिव शर्मा,पवन सक्सेना, संतोष कुशवाहा, आर एस ठाकुर, इमरान खान,सागर क्षीर सागर, नवनीत नन्दे, विरेन्द्र पवार, मिथलेश साहू, डा. विजय देवांगन, हरीश देवांगन,विकासदास मानिकपुरी, संजीव ढाबरे, अबेदा खान, महेश, तिवारी जी, एम.एम. हैदरी सहित वरिष्ठ एवं सक्रीय साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button