सैयारा देख रोने वाले को मिले हैं पैसे, ऐसा बोलने वाले पर भड़की तनीषा मुखर्जी

सैयारा फिल्म मेकर्स की आलोचना सुनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दरअसल सैयारा फिल्म देख कर भावुक हुए दर्शकों का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो पर बयान आया कि ऐसा करने के लिए उन्हें 500 रुपये मिले हैं और यह फिल्म के प्रमोशन का एक तरीका है। इस बयान को सुनकर तनीषा मुखर्जी भड़क उठी है और उन्होंने इस बयान को बॉलीवुड का अपमान बताया है। आइए जानते हैं इस विषय पर उन्होंने क्या कहा है।
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा अहम भूमिका में नजर आए। फिल्म 12 दिन के अंदर ही भारत में 266 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ रही है। बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय के बाद कोई ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसने न सिर्फ ताबड़तोड़ कमाई की बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया।
सैयारा फिल्म देखते हुए भावुक दर्शकों का रोते हुए वीडियो जो वायरल हुआ, उसकी आलोचना की गई थी, एसिमेट्रिक क्रू पॉडकास्ट में शांतनु के साथ द बार्बर शॉप के मेकर्स शामिल थे वहां एक स्पीकर ने कहा था, सैयारा के साथ क्या हो रहा है? मेरे ख्याल से इस फिल्म के मेकर्स ने GenZ को थिएटर में रोने के लिए 500 रुपये की दिहाड़ी दी है। इसका प्रमोशन इसी तरह से किया जा रहा है। पूरी दुनिया अब कलाकारों का एक समूह बन गई है।
काजोल की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने इस बयान पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, मैं इस बात से जरा भी सहमत नहीं हूं, समय बदल रहा है, लोग अब भी पीछे अटके हुए हैं। नए कलाकारों को प्यार दें, उनकी तारीफ करें और यह आदमी क्या बकवास कर रहा है? क्या उसे सच में पता भी है या सिर्फ सैयारा का नाम लेकर बस व्यूज पाने के लिए नेगेटिव बातें कर रहा है। अगर कोई फिल्म पर अपना रिएक्शन देता है तो इसमें गलत क्या है? वह रिलेट नहीं कर पा रहा है इसका मतलब ऐसा नहीं की कोई दूसरा ऐसा नहीं कर सकता। हर जनरेशन अलग होती है। ये भारत है, हम रिएक्ट कर देते हैं। जाकर पहले फिल्म देखो, यह भी देखना कि ऑडियंस कितनी प्रभावित होती है। फिर बात करना। यह बयान बॉलीवुड की आलोचना है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तनीषा मुखर्जी ने सैयारा फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाने वालों को करारा जवाब दिया है।