खेल जगत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम मुश्किलों में घिर गई

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम के चार अहम खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श चोटों के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे, जबकि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना होगा. टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है.

पैट कमिंस के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने सबसे बड़ी टेंशन नया कप्तान तलाशने की है. माना जा रहा है कि स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड में से कोई एक कप्तान हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के 4 धुरंधर क्यों बाहर?

पैट कमिंस- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं.

जोश हेजलवुड– बीजीटी सीरीज में दाहिनी पिंडली की चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं.

मिशेल मार्श- पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

मार्कस स्टोइनिस- वनडे से संन्यास का ऐलान कर टूर्नामेंट से हट गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने ये बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका यह दोनों टीमें मजबूत और संतुलित हैं, वहीं अफगानिस्तान पहले भी ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल चुकी है. खिलाड़ियों की चोट और अनुभव की कमी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कंगारू टीम का स्क्वाड

स्क्वाड में सुरक्षित बचे प्लेयर- एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button