छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

सुशासन तिहार : ग्राम हाराडुला और कोदापाखा में 16 मई को समाधान शिविर

उत्तर बस्तर कांकेर. छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार सुशासन तिहार के तहत आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्धारित क्लस्टर तथा तिथि अनुसार जनपद पंचायतों में क्लस्टरवार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 16 मई को जनपद पंचायत चारामा के क्लस्टर हाराडुला अंतर्गत ग्राम भिरौद, भिलाई, पण्डरीपानी, करिहा, तुएगहन, हाराडुला, जेपरा, किलेपार, गितपहर, हल्बा, भानपुरी और रानीडांगरी के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के क्लस्टर कोदापाखा अंतर्गत ग्राम भण्डारडिगी, मेड़ो, बांगाचार, पाउरखेड़ा, कोदापाखा, दुर्गूकोंदल, खुटगांव, कर्रामाण्ड, सिंहारी और सुखई के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणजन पहुंचकर राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button