सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता

रायपुर। एन.एच.गोयल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़ प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें सायना, एडविना, श्रेया, अंश, मानव, बलजीत, अनुज, मनसा, सेंथिल, खार्निएश्वरन, जयचंद्रन, सुरेश, नेथ्रा, रिया विजेता रही।
परिणाम इस प्रकार रहे
छात्राओं 800 मीटर दौड़ की अंतिम प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु समूह में जय रानी एसएबीएस पब्लिक स्कूल कोझिकोड केरल की छात्रा सायना 2.29.92 समय के साथ, 17 वर्ष के आयु वर्ग में रोज़मैरी पब्लिक स्कूल वी.एम. चतराम तिरुनेलवेली शाला की छात्रा एडविना जेसन 2.26.48 समय के साथ तथा 19 वर्ष आयु वर्ग की अंतिम दौड़ में मॉडर्न पब्लिक स्कूल बी.ब्लाक शालीमार बाग़ दिल्ली की छात्रा श्रेया कुमारी 2.23.34 समय लेकर प्रथम स्थान पर रहीं।
छात्रों की 800 मीटर की दौड़ में 14 वर्ष – एम.पी. इंग्लिश एससी. मगराहुआ शाला के छात्र अंश 2.07.33 समय के साथ प्रथम स्थान पर, 17 वर्ष – टैगोरनगर इन्टरनेशनल स्कूल कैलाशनगर पूर्व दिल्ली के छात्र मानव बेसोया 1.59.21 तथा 19 वर्ष में आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल मदीना के धावक खिलाड़ी बलजीत 1.54.42 समय के साथ प्रथम स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों में श्यामबिहारी पब्लिक स्कूल आगरा रोड ईटा उ.प्र. के अनुज कुमार 11.47 सेकंड के साथ प्रथम स्थान पर रहे। छात्राओं की इसी प्रतियोगिता में वेलाम्मल बोधि कैम्पस थोरापाड़ी वेल्लोर तमिलनाडु से मनसा देवी व एस. सेंथिल कुमार 13.24 समय के साथ प्रथम स्थाम पर रहीं।
400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के 17 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों की दौड़ में इर्विन विद्याश्रम कोलाथुर चेन्नई तमिलनाडु के छात्र खार्निएश्वरन आर.एल.51.14 मिनट के साथ प्रथम रहे तथा 19 वर्ष में भक्त वत्सलम विद्याश्रम कोराथुर चेन्नई के छात्र जयचंद्रन एस व सुरेश कुमार एम. ने 50.34 सेकंड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की इसी प्रतियोगिता में 17 वर्ष में वेलम्मल विद्यालया मोगाप्पैर वेस्ट चेन्नई की छात्रा नेथ्रा एम. मुरुगुदासा ई.ने 57.63 सेकण्ड के साथप्रथम व 19 वर्ष के समूह में मॉडर्न पब्लिक स्कूल बी.ब्लाक शालीमार बाग़ दिल्ली शाला की छात्रा रिया बिष्ट 58.85 सेकंड के साथ प्रथम स्थान पर रहीं।