फ़िल्मी जगत

सीजन 3 के साथ लौटेगा ‘स्क्विड गेम’, टीजर की तारीख आई सामने

अगर आप भी स्क्विड गेम के दीवाने हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं! नेटफ्लिक्स ने आखिरकार स्क्विड गेम सीजन 3 को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। इस बार दर्शकों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सीजन 3 का धमाकेदार टीजर 6 मई को रिलीज होने जा रहा है और पूरी सीरीज 27 जून से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

नेटफ्लिक्स कोरिया ने हाल ही में एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें स्क्विड गेम के चर्चित किरदारों को दिखाया गया है—ली जुंग-जे, वी हा-जून, पार्क सुंग-हून और यिम सी-वॉन जैसे स्टार्स एक कार्ड पास करते नजर आ रहे हैं, जिसका अंत एक चौंकाने वाले खुलासे के साथ होता है। उस कार्ड पर लिखा होता है—टीजर 6 मई को आ रहा है यानी टीजर मंगलवार को ही रिलीज हो जाएगा।

तीसरे सीजन का इंतजार आखिरकार खत्म
जहां फैंस को स्क्विड गेम सीजन 2 के लिए 3 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था, वहीं सीजन 3 को लेकर नेटफ्लिक्स ने फैंस को ज्यादा देर तक नहीं तड़पाया। सिर्फ 6 महीने के अंदर नया सीजन देखने को मिलेगा। पिछले सीजन की धमाकेदार एंडिंग ने दर्शकों की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था और अब सीजन 3 को लेकर बेताबी चरम पर है।

कहानी में क्या होगा नया मोड़?
सीजन 2 में सियॉन्ग गी-हुन के विद्रोह ने सबको चौंका दिया था। फ्रंट मैन द्वारा उसे पकड़ लिए जाने के बाद अब कहानी किस दिशा में जाएगी, ये जानने को हर कोई बेताब है। वहीं, एक और दिलचस्प किरदार—कांग नो-यूल, जो कि एक नॉर्थ कोरियन डिफेक्टर हैं, अब जानलेवा खेलों की शूटर बनी हैं। क्या वो भी सिस्टम से लड़ेंगी? क्या गी-हुन को मिलेगा इंसाफ? इन सभी सवालों का जवाब तो 27 जून को मिलेगा, लेकिन उससे पहले 6 मई को टीजर देखकर कुछ संकेत जरूर मिल जाएंगे।

नेटफ्लिक्स टुडम इवेंट में ट्रेलर की उम्मीद
खबर है कि मई के आखिर तक नेटफ्लिक्स के मशहूर टुडम इवेंट में स्क्विड गेम 3 का फुल ट्रेलर भी जारी किया जाएगा। यानी मई का महीना पूरी तरह स्क्विड गेम के नाम रहने वाला है।

फैंस में जबरदस्त उत्साह
सोशल मीडिया पर फैंस इस अनाउंसमेंट से गदगद हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #SquidGame3 ट्रेंड कर रहा है। कुछ फैंस का कहना है कि ‘इस बार का सीजन पहले से भी ज़्यादा खतरनाक और इमोशनल होगा।’ वहीं कुछ यूजर्स को उम्मीद है कि इस बार भी कहानी में ऐसा ट्विस्ट होगा, जो गेम चेंजर साबित होगा। तो तैयार हो जाइए, 6 मई को आने वाले टीजर के साथ एक नई जर्नी शुरू होने जा रही है—स्क्विड गेम सीजन 3 की!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button