सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 2 फरवरी से शुरू कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर आवेदन करें. आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 फरवरी है. एडिट या चेंज ऑप्शन 3 मार्च से 9 मार्च तक एक्टिव रहेगा, जिसके जरिए उम्मीदवार एग्जाम सिटी और परीक्षा के मीडियम में सुधार कर सकेंगे.
ग्रुप 1 के लिए सीए इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फी 1,500 रुपये और दोनों ग्रुपों के लिए 2,700 रुपये. फाइनल कोर्स परीक्षा के ग्रुप 1 के लिए शुल्क 1,800 रुपये और दोनों ग्रुपों के लिए 3,300 रुपये है. जबकि सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1500 रुपये है. विलंब शुल्क 600 रुपये के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2024 है.
शेड्यूल के अनुसार, आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून को आयोजित की जाएगी. वहीं ग्रुप 1 के लिए सीए इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा 3, 5 और 7 मई 2024 को और ग्रुप 2 के लिए परीक्षा 9, 11 और 13 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी. ग्रुप 1 के लिए फाइनल कोर्स परीक्षा 2, 4 और 6 मई, 2024 को और ग्रुप 2 के लिए 8, 10 और 12 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी.
चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा के लिए कैसे करें अप्लाई –
आईसीएआई सीए की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.
ड्राप डाउन से रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
यहां पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आईसीएआई सीए परीक्षा पंजीकरण शुल्क जमा करें.
फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें.