देश विदेश

सीएम अरविंद केजरीवाल ED की कस्टडी में ही चला रहे सरकार, तिहाड़ जेल से जारी…..

नई दिल्ली. दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चला रहे हैं. उन्होंने रविवार सुबह जेल से ही पहला आदेश जारी किया है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीएम केजरीवाल ने जल मंत्रालय को लेकर ऑर्डर जारी किया है. उन्होंने जल मंत्री आतिशी मार्लेना को नोट के जरिए यह आदेश जारी किया और अब खबर है कि जल मंत्री आतिशी सुबह 10 बजे एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
उधर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी रविवार को दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विरोध कर रहे हैं. यहां आईटीओ फुटओवर ब्रिज पर आप की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनकारियों ने ‘मैं भी केजरीवाल’ बैनर लटकाकर केजरीवाल के समर्थन में नारेबाज़ी की. हालांकि पुलिस ने उन्हें तुरंत ही वहां से हटा दिया.

आप ने शनिवार को बयान जारी करते हुए बताया कि ‘बीजेपी की तानाशाही’ और मुख्यमंत्री की ‘अवैध गिरफ्तारी’ के खिलाफ कैंडल मार्च निकालेगा और पुतले जलाएगी. इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. पुलिस ने मध्य दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय और ईडी कार्यालय दोनों की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया है. इसके अलावा दंगा-रोधी उपकरणों से लैस अर्धसैनिक बल के जवानों को भी वहां कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है.इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने बताया कि उनकी कानूनी टीम हाईकोर्ट से मामले की तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध करेगी, हो सके तो रविवार को ही सुनवाई किए जाने का अनुरोध करेगी. हालांकि अदालत के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, याचिका पर 27 मार्च से पहले सुनवाई होने की संभावना नहीं है, क्योंकि होली के कारण अदालत बंद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button