फिर फंसी हसीन जहां! पड़ोसी ने लगाया हत्या की कोशिश का आरोप, जमीन विवाद का मामला

पश्चिम बंगाल के बीरभूमी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां पर हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। शमी के साथ विवाद के बाद अब हसीन जहां इस नए मामले के कारण चर्चा में आ चुकी हैं। ये मामला सूरी शहर के वार्ड नंबर 5 में एक जमीन विवाद से शुरु हुआ। जिसके बाद 11 जुलाई को इस विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया।
हसीन जहां और उनकी बेटी पर पड़ोसी दालिया खातून ने FIR दर्ज कराई। इस दौरान पड़ोसी ने बताया कि हसीन जहां और उनकी बेटी ने उन पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद 16 जुलाई को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
गैर कानूनी ढंग से जमीन पर कब्जा करना चाहती हैं हसीन जहां- शिकायतकर्ता
हसीन जहां की लड़ाई का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो पश्विच बंगाल के बीरभूमि का बताया जा रहा है। FIR करने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि हसीन ने अपनी बेटी के नाम पर एक विवादित जमीन पर अवैध निर्माण शुरु किया था। शिकायतकर्ता के द्वारा दावा किया जा रहा है कि हसीन जहां गैर कानूनी ढंग से जमीन पर कब्जा करना चाहती हैं। जिसका उन्होंने विरोध किया।
हसीन जहां के खिलाफ केस दर्ज
घटना का वीडियो NCMIndiaa की तरफ से शेयर किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक हसीन जहां को गिरफ्तार नहीं किया है। दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। हसीन और शमी का रिश्ता 2018 से तनावपूर्ण रहा है, जब हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोप लगाए थे। हाल ही में, कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को हसीन और उनकी बेटी आयरा के लिए 4 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था।
अब इस नए जमीन विवाद के कारण हसीन जहां की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। अगर बात करें सोशल मीडिया की तो यहां पर लोग दो भागों में बटे हुए हैं। कुछ लोग मामले में हसीन जहां को दोषी ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ जमीन विवाद का नतीजा भर मानते हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।