सावधान! राजस्थान में फिर बरपेगा मानसूनी कहर, IMD ने कई राज्यों को किया अलर्ट

देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भी बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह ही बारिश शुरू हो गई। देश के कई अन्य राज्यों में भी गुरुवार को बारिश का अनुमान जताया गया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह क्रम गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को भी जारी रहेगा। वहीं, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है।
कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 1 अगस्त से 5 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में कहां-कहां होगी झमाझम?
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली, बांदा, हरदोई, कानपुर, अलीगढ़, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात, फतेहपुर और बिजनौर में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
बिहार में हालात बिगड़ने की संभावना
31 जुलाई को बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। 1 अगस्त 2025 से बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। 2 से 5 अगस्त के बीच उत्तरी और तराई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में फिर बरपेगा मानसूनी कहर
गुरुवार को राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का अनुमान जाताय गया है। मौसम विभाग ने समूचे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
नॉर्थ-ईस्ट में असम और मेघालय में गुरुवार को भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इन दोनों ही राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर-पूर्व के अन्य राज्यों को येलो अलर्ट पर रखा गया है।