छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

सालेम इंग्लिश स्कूल में एनुअल डे धूमधाम से मनाया

रायपुर । सालेम इंग्लिश स्कूल में एनुअल डे का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ क्वायर ग्रुप के स्वागत गीत से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बृजमोहन अग्रवाल विधायक दक्षिण रायपुर छत्तीसगढ़ जिन्होन अपने शब्दों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ी स्वागत नृत्य कक्षा 12वीं के बच्चों के द्वारा शाला की शिक्षिका आकांक्षा नंद के निर्देशन में प्रस्तुति किया गया।

तथा क्लासिक नृत्य कक्षा आठवीं के बच्चों के द्वारा शाला की शिक्षिका मधुमसी के निर्देश में प्रस्तुति किया गया आगे की कड़ी में नर्सरी एव पी पी वन के नन्हे बच्चों के द्वारा मनमोहक फ्यूजन डांस हिंदी एवम इंग्लिश में प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चे ने बड़े ही जोश के साथ अपने कला का प्रदर्शन किया तथा शाला ग्राउंड में बैठे मान्नीय पालको का मन मोह लिया।

नितिन लॉरेंस सचिव, डायसीस ऑफ़ छत्तीसगढ़ वाइज चेयरमैन, सी.डी.बी.ई. तथा जयदीप रॉबिन्सन के सचिव सी.डी.बी.ई तथा अजय जॉन ट्रेसरर आर सी.डी.बी.ई तथा जॉन राजेश पॉल प्रवक्ता छत्तीसगढ़ डायसिस एव पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर एवम ओपी चौधरी उपसथित थे। तथा डॉ रमन सिंह ने शाला के बच्चों को अपनी शुभ कामनाएं दी हैं। शाला की प्राचार्या रूपिका लॉरेंस ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button