सांसद बृजमोहन की मांग: छत्तीसगढ़ को मिले वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर

केंद्रीय खेल मंत्री को सौंपा खेल अवसंरचना निर्माण का प्रस्ताव
रायपुर । छत्तीसगढ़ को खेलों का नया हब बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए रायपुर के सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को रायपुर में 19.5 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना निर्माण का प्रस्ताव सौंपा है। यह प्रस्ताव “खेलो इंडिया योजना” के तहत केंद्रीय सहायता से लागू किए जाने की मांग के साथ भेजा गया है।
रायपुर को मिलेगी ये खेल सुविधाएं:
सांसद अग्रवाल ने प्रस्ताव में राजधानी रायपुर में निम्नलिखित सुविधाओं की मांग की है मल्टीपरपज़ हॉल, जिसमें बैडमिंटन, वॉलीबॉल, जुडो, कुश्ती, हैंडबॉल, कबड्डी जैसे खेलों के लिए एक साथ प्रशिक्षण की सुविधा हो। ऑल वेदर स्विमिंग पूल, ताकि खिलाड़ी हर मौसम में प्रशिक्षण ले सकें। अंतरराष्ट्रीय मानकों की तीरंदाजी रेंज, जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके। आधुनिक स्क्वैश कोर्ट, जिससे छत्तीसगढ़ में इस खेल को बढ़ावा मिल सके।
खिलाड़ियों को चाहिए संसाधन, न सिर्फ जुनून: बृजमोह
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन आज भी हमारे खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं। अगर रायपुर में ये सुविधाएं मिलती हैं, तो यह राज्य को खेलों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और संसाधनों की है।
केंद्र से उम्मीद
सांसद ने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार इस मांग को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ को “खेलो इंडिया योजना” के तहत वांछित सहयोग जल्द प्रदान करेगी।
छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बृजमोहन अग्रवाल की यह पहल राज्य के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकती है। अगर केंद्र से मंजूरी मिलती है, तो रायपुर देश के प्रमुख खेल हब्स में शुमार हो सकता है।