सस्ता हुआ सोना, Gold और Silver Rate में लगातार दूसरे दिन आयी गिरावट

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार के दिन सोने और चांदी की कीमतों में कुछ अहम बदलाव देखने के लिए मिला हैं। दरअसल, लगातार दूसरे दिन गोल्ड और सिल्वर रेट में गिरावट देखने के लिए मिली है।
आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट के गोल्ड की कीमतों में गुरुवार की तुलना में 450 रुपये की गिरावट आयी है, जिसका मतलब है कि सोना 450 रुपये सस्ता हो गया है। साथ ही सिल्वर का रेट भी 750 रुपये से सस्ता होकर नीचे गिरा है।
क्या है आज का गोल्ड रेट?
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 492 रुपए कम होकर 98,388 रुपए हो गया है, जो कि पहले 98,880 रुपए था। इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट भी 451 रुपए कम होकर 90,123 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 90,574 रुपए दर्ज किया गया था। 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 369 रुपए कम होकर 73,791 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 74,160 रुपए दर्ज किया गया था।
चांदी की कीमत में 750 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी की कीमत 1,14,342 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,15,092 रुपए प्रति किलो थी। वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.65 प्रतिशत घटकर 98,080 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.32 प्रतिशत घटकर 1,14,762 रुपए थी।
इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड और सिल्वर का रेट क्या रहा ?
इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट देखी जा रही है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.89 प्रतिशत घटकर 3,343.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.44 प्रतिशत कम होकर 39.05 डॉलर प्रति औंस पर थी। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका और जापान व यूरोपीय संघ जैसे व्यापारिक साझेदारों के बीच टैरिफ समझौतों की उम्मीदों के कारण सुरक्षित निवेश की अपील कम होने से सोना 25 डॉलर की एक और गिरावट के साथ 3345 डॉलर पर बंद हुआ, जो 0.70 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा है कि इन घटनाक्रमों से सोने में, खासकर उच्च स्तरों पर, अस्थिरता बनी रह सकती है। अब ध्यान अगले सप्ताह आने वाले फेड ब्याज दरों के फैसले पर केंद्रित है, जो आगे की कीमतों की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने आगे कहा कि घरेलू बाजार में, रुपए में गिरावट ने सोने की इस गिरावट को कम किया, जिससे एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98,200 रुपए पर सीमित रही।
इस बीच, आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए डेटा के अनुसार, 18 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए देश का स्वर्ण भंडार 150 मिलियन डॉलर बढ़कर 84.499 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।