2.15 लाख हितग्राहियों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, लाड़ली बहनों को…
राजगढ़। शासन द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन धारी सहित लाड़ली बहनों के लिए शुरू की गई 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना के तहत जिले में 2 लाख 15 हजार हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। जबकि जो लाड़ली बहना है, लेकिन वह उज्जवला से नहीं जुड़ी है उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए 30 सितंबर तक पोर्टल पर पंजीयन करवाना होगा। तब जाकर उन्हें भी लाभ मिलना शुरू हो सकता है। ऐसी लाड़ली बहनों की संख्या 3.07 लाख है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में पिछले दिनों प्रदेश सरकार द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन धारियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का एलान किया है। शासन की योजना के तहत हितग्राहियों के खातों में सब्सिडी की राशि आएगी और उन्हें सिलेंडर 450 रुपये में मिल सकेगा। ऐसे में इस योजना के तहत वर्तमान में लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की संख्या 2 लाख 15 हजार है।
जिले में ऐसे उपभोक्ता 2 लाख 15 हजार हैं, जिन्हें उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिले थे। अब उनके सिलेंडर की भी 450 रुपये में रिफिलिंग की जाएगी। इसके लिए खाद आपूर्ति विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है। ताकि उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।