छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

छत्तीसगढ़ में कमजोर हो रहा नक्सलवाद, घटनाओं में 47 फसदी की कमी,सरकार ने दे दिया पूरा डेटा

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ रहा है। बीते दिन बीजापुर में सुरक्षाबलों ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए 31 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा है। इससे पहले एक एनकाउंटर में 8 नक्सलियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। आज केंद्र सरकार ने भी प्रदेश में नक्सलवाद को लेकर सदन में डाटा पेश किया है। सरकार ने लोकसभा में बताया कि छत्तीसगढ़ में 2010 की तुलना में 2024 में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 47 प्रतिशत और ऐसी हिंसा के परिणामस्वरूप नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की मौतों में 64 प्रतिशत की कमी देखी गई है। एक प्रश्न के उत्तर में, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राज्य में 2010 में रिपोर्ट किए गए 499 मामलों की तुलना में 2024 में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) हिंसा के 267 मामले दर्ज किए गए।

नित्यानंद राय ने कहा कि नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौतों में भी 2010 की तुलना में 64 प्रतिशत की कमी आई है। राय ने कहा कि राज्य को पिछले पांच वर्षों के दौरान सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना के तहत सभी एलडब्ल्यूई प्रभावित राज्यों को जारी किए गए 1925.83 करोड़ रुपये का 43 प्रतिशत से अधिक प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि एसआरई योजना एलडब्ल्यूई प्रभावित राज्यों को एलडब्ल्यूई हिंसा में मारे गए नागरिकों और सुरक्षा बलों के परिवारों को अनुग्रह राशि के प्रावधान, सुरक्षा बलों की प्रशिक्षण और परिचालन संबंधी जरूरतों,आत्मसमर्पण किए गए नक्सली कैडरों के पुनर्वास,सामुदायिक पुलिसिंग और नक्सली हिंसा में संपत्ति के नुकसान के लिए सुरक्षा कर्मियों और नागरिकों को मुआवजा प्रदान करके क्षमता निर्माण के लिए धन प्रदान करती है। मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत पिछले पांच वर्षों (2019-20 से अब तक) के दौरान सभी एलडब्ल्यूई प्रभावित राज्यों को 1925.83 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के लिए 829.80 करोड़ रुपये शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को पिछले पांच वर्षों के दौरान विशेष बुनियादी ढांचा योजना (एसआईएस) के तहत सभी एलडब्ल्यूई प्रभावित राज्यों को जारी किए गए कुल 394.31 करोड़ रुपये का 21.6 प्रतिशत भी प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य विशेष बलों,विशेष खुफिया शाखाओं (एसआईबी) और जिला पुलिस को मजबूत करना है। “इसमें छत्तीसगढ़ के लिए 85.42 करोड़ रुपये शामिल हैं। एलडब्ल्यूई प्रभावित राज्यों के लिए सात सौ दो किलेनुमा पुलिस स्टेशन (एफपीएस),जिनमें छत्तीसगढ़ के लिए 147 शामिल हैं, स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 612 एफपीएस, जिनमें छत्तीसगढ़ में 125 शामिल हैं, का निर्माण किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button