संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को आईएमडीबी पर मिली कितनी रेटिंग

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। जब से ‘हीरामंडी’ रिलीज हुई है तब से इस वेब सीरीज में दिखाए गए सीन्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ क्रिटिक्स इस वेब सीरीज की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ इसमें कमियां निकाल रहे हैं। इसी बीच पब्लिक ओपिनियन सामने आया है। पब्लिक ने आईएमडीबी पर अपनी राय दी है और बताया है कि उन्हें ये वेब सीरीज कैसी लगी। चलिए आपको पब्लिक का ओपिनियन बताते हैं।
आईएमडीबी पर ‘हीरामंडी’ को 16 हजार से भी ज्यादा लोगों ने रेट किया है। ओवरऑल संजय लीला भंसाली की इस वेब सीरीज को 7 रेटिंग मिली है। अब एपिसोड की रेटिंग की बात करें तो सबसे ज्यादा रेटिंग उस एपिसोड को मिली है जिसमें मनीषा कोइराला का रेप सीन दिखाया गया है। जी हां, सातवां एपिसोड जिसमें ‘हीरामंडी’ की मल्लिकाजान टूट जाती हैं, तवायफ आलम का प्यार अधूरा रह जाता है और ताजदार की मौत हो जाती है।
आईएमडीबी पर रेटिंग देने वाले इन 16 हजार लोगों ने पहले एपिसोड को 7, दूसरे एपिसोड को 7.1, तीसरे एपिसोड को 7.4, चौथे एपिसोड को 7, पांचवें एपिसोड को 7.1 और छठवें एपिसोड को 6.8 रेटिंग दी है। सातवें एपिसोड को सबसे ज्यादा 7.6 रेटिंग मिली है। वहीं आठवें एपिसोड यानी आखिरी एपिसोड को सबसे कम 6.7 रेटिंग दी गई है। ये वही एपिसोड है जिसमें दोनों तवायफ अपने आपस की जंग भूलकर आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए अपने-अपने कोठों से बाहर निकालती हैं।