शिवराज ने खेला धार्मिक कार्ड, कन्या पूजन पर दिग्विजय के पुराने बयान पर …

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आधी आबादी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जबरदस्त हमला किया. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते हैं. चौहान ने इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी सभा में कन्या पूजन पर दिग्विजय सिंह के बयान को एक बार फिर से तूल दिया. उन्होंने कहा कि कन्या भोज हमारा संस्कार और सनातन परंपरा है, लेकिन जब मैंने कुछ दिन पहले कन्या भोज का आयोजन कराया, तो कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कहने लगे कि मुख्यमंत्री नाटक-नौटंकी करता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बहन-बेटियों का सम्मान करना नहीं जानते. कांग्रेस के एक नेता ने हमारी एक महिला मंत्री के बारे में कहा कि यह तो आइटम है. चौहान ने चुनावी सभा में मौजूद लोगों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बूते लुभाने की कोशिश करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य की हर गृहिणी हर महीने कम से कम 10,000 रुपये कमाए. मैं पूरी गंभीरता से कह रहा हूं कि हमें ऐसी हर बहन को लखपति बनाना है.
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा का भी अपने चुनावी भाषण में उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इस मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को इसकी प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे. एक तरफ भगवान राम का मंदिर बनेगा, राष्ट्र मंदिर बनेगा, तो दूसरी ओर अपने क्षेत्रों का विकास भी होगा.
मुख्यमंत्री ने जिस सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया, वहां से भाजपा ने राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को एक बार फिर से मैदान में उतारा है. कुल 3.02 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर सिलावट की मुख्य चुनावी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया से है.
राज्य की 230 विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को चुनाव होने हैं. चौहान की अगुवाई वाली सरकार ने इस चुनाव से पांच महीने पहले 10 जून से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की थी. इसके तहत राज्य की 1.32 करोड़ महिलाओं को सरकारी खजाने से हर महीने 1,250 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है.