छत्तीसगढ़जिलाप्रादेशिक समाचार

शा. पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय, धरसींवा में एक दिवसीय वेब डेवलपमेंट एवं साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गयी

शा. पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय, धरसींवा में गणित विभाग द्वारा वेब डेवलपमेंट एवं साइबर सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ प्राध्यापक श्री कौशल किशोर शर्मा, सहा. प्राध्यापक (वनस्पति विज्ञान) के उद्बोधन से हुआ। जिसमें उन्होंने आज के तकनीकी युग में वर्तमान तकनीकों को जानने हेतु छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उसके बाद कार्यशाला की संयोजक डॉ. निधि देवांगन, सहा० प्राध्यापक (गणित) द्वारा कार्यशाला के “थीम” पर प्रकाश डाला गया, जिसमें उन्होंने वेब डेवलपमेंट एवं साइबर सुरक्षा के महत्व को बताया, साथ ही छात्र/छात्राओं को, इस डिजिटल युग में हो रहे साइबर अटैक के प्रति सचेत रहने हेतु प्रोत्साहित किया। । कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में सुश्री अंजलि नायर, वेब डेवलपर, पुणे, महाराष्ट्र द्वारा वेब डेवलपमेंट को सैद्धांतिक रूप से समझाया गया। वेबसाइट कैसे डिजाइन किया जाता है, साथ ही इसकी प्रोग्रामिंग एवं कोडिंग कैसे की जाती है इस पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के द्वितीय व्याख्यान में अतिथि वक्ता सुश्री टुकेश्वरी वर्मा, जूनियर वेब डेवलपर द्वारा वेबसाईट डिजाइन करने के लिए कोडिंग को लिखना व एक्ज़ेक्यूशन को समझाया गया ।
अंतिम व्याख्यान में अतिथि वक्ता सुश्री निधि साहू द्वारा साइबर सुरक्षा पर चर्चा की गई, जिसमें वर्तमान के तकनीकी युग में हो रहे साइबर अटैक एवं उससे बचने के उपाय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन कु. चारू वर्मा अतिथि व्याख्याता (भौतिक शास्त्र) द्वारा किया गया एवं श्रीमती शीतल वर्मा, अतिथि व्याख्याता (गणित) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुषमा मिश्रा, श्री हेमंत देशमुख, डॉ. स्वाति शर्मा, कु. दीक्षा साहू, कु. गरिमा देवांगन सहित एम. एस. सी. (गणित एवं भौतिक शास्त्र) एवं पीजीडीसीए सहित विज्ञान संकाय के समस्त छात्र / छात्राएँ उपस्थित रहे। यह कार्यशाला वरिष्ठ प्राध्यापक श्री कौशल किशोर की अध्यक्षता एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शबनूर सिद्धिकी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button