शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना-करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा

नई दिल्ली: 2 नवंबर को शाहरुख खान का बर्थडे केवल किंग खान ने ही नहीं फैंस ने भी मनाया. इस मौके पर सोशल मीडिया पर हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान ही छाया रहा, जिसके चलते कई अनदेखी तस्वीरें और वीडियो सामने आई. लेकिन अब किंग खान के 58वें जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. इनमें करीना कपूर और करिश्मा कपूर पर फैंस की नजरें रुक गई हैं.
करीना कपूर ने दोस्तों संग गुरुवार रात मुंबई में शाहरुख खान की 58वीं जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं. एक फ्रेम में वह बहन करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “सिनेमा का जश्न… खुद बादशाह और मेरी प्यारी पूजा
इसके अलावा दूसरी तस्वीर में करीना ने करिश्मा और अमृता के साथ एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “और बादशाह हम आपके लिए तैयार हैं.” करीना के अलावा करिश्मा कपूर ने भी पार्टी नाइट की तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “रात भर डांस करने के लिए पूरी तरह तैयार.” इन तस्वीरों पर खूब