देश विदेश
हेमंत सोरेन गिरफ्तार, चंपई ने सरकार बनाने का दावा ठोका

रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।राज्यपाल ने श्री सोरेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। श्री सोरेन के इस्तीफे के बाद मंत्री चंपई सोरेन को सर्व सम्मति से विधायक दल का नया नेता चुन गया।
चंपई सोरेन के नेतृत्व में सत्ताधारी दल के विधायक राजभवन पहुंच कर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।सत्तधारी दल (जेएमएम+कांग्रेस+राजद) ने कुल 43 विधायक के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सोपा गया है। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को कहा कि वह इस संबंध में पूरी जांच पड़ताल कर निर्णय लेंगे।