रायपुर। अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में प्रभारी ए.सी.सी.यू., थाना प्रभारी मुजगहन, पुरानी बस्ती, खम्हारडीह, तेलीबांधा, सिविल लाईन, कबीर नगर, आजाद चौक, डी.डी.नगर, सरस्वती नगर, पंडरी, विधानसभा, गंज, मौदहापारा, गोलबाजार, गुढ़ियारी, खमतराई, उरला, धरसींवा, टिकरापारा, कोतवाली एवं आमानाका सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सहित लगभग 100 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा तड़के प्रातः 5 बजे अलग – अलग स्थानों में गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गई।