शपथ ग्रहण से पहले रायपुर नगर निगम की महापौर नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ गंगा स्नान के लिए महाकुंभ की यात्रा पर..

रायपुर। नगर निगम रायपुर में भाजपा की वापसी बहुत बड़ी जीत है। 15 साल बाद भाजपा प्रत्याशी का प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर महापौर बनने में अब कुउ ही दिन शेष रह गए हैं। इसे लेकर चुनाव परिणाम के दिन से ही भापजा में जश्न का माहौल बना हुआ है। ऐसे में महाकुंभ में जाकर गंगा स्नान करना तो लाजमी ही है।
रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे अपनी नई पारी की शुरुआत करने से पहले आज 40 से ज्यादा पार्षदों के साथ महाकुंभ की यात्रा पर निकली हैं। मीनल चौबे ने बताया कि महाकुंभ से आने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में यह यात्रा हो रही है। कुंभ निकलने से पहले विधायक राजेश मूणत ने कहा कि यह शुभ काम करने के पहले पूजा पाठ पद्धति से इसकी शुरुआत करते हैं। हम सब मिलकर प्रगति के मार्ग को आगे लेकर जाएं। शहर के विकास में हम सभी सहयोग देंगे और शहर के विकास में मिलकर काम करेंगे। इस भावना और आस्था के साथ हम सभी महाकुंभ प्रयागराज जा रहे हैं।