वेतन बढ़ाने व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल

रायपुर। नगर निगम के सीनियर पार्षद मृत्युंजय दुबे कह रहे हैं कि वेतन बढ़ाने व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं सफाई कर्मी और इसके लिए जिम्मेदार है ठेका कंपनी रामकी। जबकि सफाई मित्र कर्मचारी आसकरण कोसले के साथ हुए मारपीट के विरोध में कर्मी हड़ताल पर है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
अब सच क्या है ये तो निगम प्रशासन ही जाने, लेकिन कचरा नहीं उठने से लोग जरूर नाराज हो गए हैं। सवाल ये भी कि क्या इसी का टैक्स देते हैं नगर निगम को..?
रामकी कम्पनी के कर्मचारी आज सुबह हड़ताल पर चले गए जिससे घर घर कचरा एकत्रीकरण का काम पूरे शहर में प्रभावित रहा । भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने रामकी कम्पनी पर आज पूरे शहर के लाखों घरों , व्यवसायिक संस्थानो से कचरा एकत्रीकरण नही करने पर अनुबंध के अनुरूप अर्थ दण्ड लगाने की मांग नगर निगम के आयुक्त से की है। पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि जब उन्हें वार्ड के नागरिकों से लगातार जानकारी प्राप्त हुई कि घरों से कचरा एकत्र नही किया जा रहा है तो उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही को फोन पर सूचना दी तब पता चला कि रामकी कम्पनी के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं । रामकी कम्पनी के कर्मचारी अपना वेतन बढ़ाने औऱ अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल पर गए । जिसके कारण वार्डो में कचरा एकत्रीकरण का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ । नियमानुसार घरों एवम संस्थानों से कचरा नही उठाने पर निगम प्रशासन को रामकी कम्पनी पर अर्थ दण्ड लगाने का प्रावधान है । महापौर औऱ उनकी परिषद को भी चाहिए कि वे रामकी कम्पनी पर अर्थ दण्ड लगवाने का निर्देश देंवें । आखिर नगर निगम की पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का दायित्व महापौर और उनकी परिषद का है ।