विस बजट सत्र : कल से शुरू होगा सवाल-जवाब का दौर, ये दागेंगे पहला सवाल…

रायपुर । छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ। बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण हुआ। साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट है। 13487 करोड़ से ज्यादा के इस बजट में सरकार ने किसानों को धान का बोनस देने लिए 1200 करोड़ और रामलाल के दर्शन कराने के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया है। विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार से सदन में सवाल-जवाब का दौर शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर कल से सदन में चर्चा शुरू होगी।
बजट सत्र की कार्यवाही कल से विधिवत चलेगी। सदन की कार्यवाही का पहला एक घंटा प्रश्नकाल का होगा। राज्य में नवगठित विष्णुदेव साय सरकार कल से पहली बार सदन में सवालों का सामना करेगी। सदन में कल पहला प्रश्न विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक करेंगे। वहीं, सरकार की तरफ से इस पहले सवाल का सामना खाद्य मंत्री दयालदास बघेल करेंगे। कल सदन में धान खरीदी और पीडीएस को लेकर काफी सवाल है। सदन में कल मंत्री दयाल दास बघेल के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी सवालों का सामना करेंगे।