विस्फोटक के साथ 3 व स्थाई वारंटी फरार 2 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान थाना गंगालूर, कोबरा 210 एवं केरिपु 85 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम कोरचोली, डुवल लेण्ड्रा की ओर सर्चिंग पर निकली थी। अभियान के दौरान कोरचोली-लेण्ड्रा के जंगल से 3 नक्सलियों सुदरू कुंजाम पिता लक्खू कुंजाम निवासी डुबल लेण्ड्रा थाना गंगालूर, आयती पूनेम पिता सन्नू पूनेम साकिन पेददापाल थाना गंगालूर तथा मालती कुंजाम निवासी मुतवेंडी थाना गंगालूर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक, बैटरी, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है।
अभियान से वापसी के दौरान बुरजी से 2 फरार नक्सलियों आयतु पूनेम पिता मासा निवासी बुरजी थाना गंगालूर व एनकु पूनेम पिता लच्छु पूनेम निवासी पटेलपारा थाना गंगालूर को गिरफ्तार किया गया है। फरार नक्सली आयतु पूनेम के विरूद्ध 02 स्थाई वारंट एवं एनकू पूनेम के विरूद्ध 01 स्थाई वारंट थाना गंगालूर में लंबित है। गिरफ्तार तीन नक्सलियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वहीं 2 फरार नक्सलियों पर कार्यवाही के उपरान्त शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।