देश विदेश
दिल्ली में गुरुवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, पारा 40 पार

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का असर अब दिखाई देने लगा है. सुबह से ही तेज धूप और धूल भरी हवाएं लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं. सड़कों पर चलने वाले लोग धूप से असहज नजर आ रहे हैं. बृहस्पतिवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, जब मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है, और तापमान तीन से चार दिन में 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.