स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल श्री रमेन डेका जी के हाथों सम्मानित हुए राजकुमार निषाद….

दिनांक 20.09.2024 को पं.रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में 61 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के कुलाधिपति माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका जी उपस्थित हुए। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी उपस्थित हुए एवं विश्वविद्यालय सिलांग मेघालय के कुलपति भी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता पं रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सच्चिदानंद शुक्ला जी ने किया। विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर, मैडम, एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे। इस समारोह में विशेष उपलब्धि हेतु छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया तथा पं रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को अपनी सेवाएं देने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। एवं शोधार्थियों का भी सम्मान किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के साहित्य एवं भाषा अध्ययन शाला विभाग एम ए छत्तीसगढ़ी तृतीय सेमेस्टर के प्रतिभावान छात्र राजकुमार निषाद को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उत्कृष्ट छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया।
राजकुमार निषाद को साहित्य के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त हो चूके हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इनको सम्मान मिला चूका है। 11 मई को राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय काव्यप्रेमी मंच तंजानिया द्वारा विश्व किर्तिमान ग्रंथ “आयुर्वेद को जाने” के लिए दोहा छंद सृजन हेतु सम्मानित किया गया था। और अयोध्या में भी राष्ट्रीय स्तर पर काव्यपाठ एवं सम्मानित हो चुके हैं। हाल ही में 14 सितंबर को नेपाल द्वारा आयोजित हिंदी काव्य प्रतियोगिता में रचना चयनित होने पर राजकुमार निषाद को हिंदी काव्य रत्न मानक उपाधि से सम्मानित किया गया।
राजकुमार निषाद को विश्वविद्यालय के गुरुजन एवं विद्यार्थी शुभकामनाएं देने के लिए समारोह में उपस्थित हुए। जिनमें विभागाध्यक्ष डॉ शैल शर्मा, प्रोफेसर डॉ बरातू ध्रुव, डॉ कौशस्तुभमणी द्विवेदी, डॉ कुमुदिनी घृतलहरे, डॉ विभाषा मिश्र एवं विद्यार्थियों में विमला निषाद, नागेश वर्मा,मृत्युंजय सूर्यवंशी,गुरूदत्त वर्मा,सरिता रात्रे,रूपाली जायसवाल,संजय ध्रुव,छाया बंजारे,तन्नू तेहरवंश,लीलाकांत नर्मदा,ललिता साहू,ममता लकड़ा,मोनिका साहू,प्रियंका तिवारी,तेजमती वर्मा,पुष्पेद्र पटेल,भूमिका कोशले, प्रगति साहू ने उपस्थित होकर राजकुमार निषाद का उत्साहवर्धन किया।