प्रादेशिक समाचार

विकासखंड स्तरीय आयुष मेला एवं जनजागरूकता शिविर

बिलासपुर. सीपत आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में मंगलवार को सीपत के गुड़ी चौरा राममंदिर चौक में विकासखंड स्तरीय आयुष मेला एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर किया। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व सीपत सरपंच राजेंद्र धीवर ने आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुर्वेद सिर्फ एक चिकित्सा पद्धति नही है बल्कि एक पूर्ण जीवन शैली है जिसे अपने नित्य जीवन में अपना कर आप हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं।

बदलते समय और भागदौड़ की जीवन में इंसान खुद के शरीर का ध्यान नही दे पाता जिससे तमाम तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। लोगों को बीमारियों से बचने एक्सरसाइज के साथ साथ अपने जीवन शैली में सुधार व संतुलित आहार की जरूरत है। नित्य योगासन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने आने वाले समय मे सीपत में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उससे होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी। वरिष्ठ कांग्रेसी दुबे सिंह कश्यप व उपसरपंच श्रीमती प्रमिला सिदार , पंच विनोद यादव ने आयुर्वेदिक दवाई से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए सीपत आयुर्वेद डिस्पेंसरी मे प्रत्येक गुरुवार को चलाए जा रहे सियान जतन क्लिनिक की तारीफ की।

शिविर प्रभारी व सीपत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण सिंह सीपत ने आयुष विभाग द्वारा चलाए जाने सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में वातरोग कर, उदर, ज्वर , चर्म, उच्चरक्त चाप, मधुमेह आदि रोगों का परीक्षण कर इसके रोकथाम की जानकारी दी गई। शिविर को सफल बनाने में वीरेन्द्र सूर्या मितानिन सरिता विजय उषा डोंगरे दुलौरिन बाई व आयुर्वेद विभाग से डॉ निशांत कौशिक डॉ अजय भारती डॉ जेपी बनर्जी डॉ विश्वनाथ पटेल डॉ अमित पाल जुनेजा डॉ अंकेश शर्मा डॉ गरिमा पटेल डॉ पूजा पाटले डॉ नीरज मिश्रा कुंज बिहारी वीरको मनहरण लाल सतीश वर्मा संपत लाल दीपक हिंडोरे कृष्ण कुमार ध्रुव वीरेन्द्र साहू राजकुमार सहित ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button